शनिवार, 22 दिसंबर 2018

Rojgar panjiyan Kaise karen

Rojgar Panjiyan Kaise Karen : व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षाओं के लिए रोजगार पंजीयन पंजीयन को अनिवार्य किया गया है इसलिए मध्य प्रदेश के निवासी आवेदक ध्यान दें की व्यापम का कोई भी परीक्षा फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की उनके पास रोजगार पंजीयन है या नहीं यदि है तो बेशक आप फॉर्म भर सकते है और यदि नहीं है तो इसे अनिवार्य रूप से करा लें |
पुरानी पद्धति से रोजगार पंजीयन करने के लिए अपने जिला रोजगार कार्यालय जाना पड़ता था जो की आप जानते हैं साथ में रोजगार पंजीयन करने के लिए पैसों के साथ आपका समय भी बर्बाद होता था | लेकिन अब इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान कर दिया गया है | यदि आपके पास एक स्मार्ट फोन या कंप्यूटर और इंटरनेट है तो आप बड़ी ही आसानी से अपना या किसी और का पंजीयन घर बैठे कर सकते हैं इसके लिए किसी भी बेरोजगार आवेदक को कहीं भी भटकने की जरुरत नहीं है और इस डिजिटल युग में हम भटकना भी नहीं चाहेंगे |
बस आप अपना स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट चालू करें और शुरू हो जाएँ पंजीयन करने की प्रक्रिया नीचे हम आपको बताएँगे
STEP 1  ऑनलाइन रोजगार पंजीयन करने के लिए सबसे पहले रोजगार कार्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ पर जाएँ या गूगल में  Rojgaar Panjiyan लिखकर सर्च करें एवं पहली लिंक ओपन करें  
ऑफिसियल वेबसाइट पर आप देखेंगे की राइट में आवेदकों के लिए एक कालम है जिसमें विकल्प है “आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करें” आपको इस विकल्प में क्लिक करना है
STEP 2  अब स्क्रीन में एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा जिसे आप अपनी जानकारी के आधार पर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
इस फॉर्म को भरने में कई बार ऐसा होता है की आपका फॉर्म सबमिट नहीं होता है User Name Already Existका नोटिस देता है चूँकि यूजर नेम यूनिक होता है इसलिए कभी कभी ऐसी समस्या आती है इसलिए फिर से यूजर नेम को बदल कर दूसरा यूजर नेम एंटर कर सबमिट करें
STEP 3: सबमिट होने पर आपका User Name And Password सफलता पूर्वक बन चुका होता है इसलिए User Name एवं Password को कहीं लिखकर रख लें |Next Step बटन पर क्लिक करें जैसा की नीचे दिखाया गया है |
STEP 4:  Registration Form लिंक पर क्लिक करें | क्लिक करने पर का फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपनी जानकारी (Personal Details) भरनी है जिस विकल्प में लाल स्टार * (Red Star) है उसे अनिवार्य रूप से भरें और सबमिट करें |
डिटेल भरने के बाद सबमिट करें फिर अपनी योग्यता के अनुसार Qualification Details, Skills, Experience Details भरें और सबमिट करते जाएँ
STEP 5 : सारी जानकारी भरने एवं सबमिट करने के बाद अंतिम में Print Registration Card की लिंक आपकी स्क्रीन में आती है अपने पंजीयन का प्रिंट लेने के लिए  Print Registration Card पर क्लिक करें 
STEP 6: Print Registration Card लिंक पर क्लिक करते हैं तो कुछ इस तरह आपकी स्क्रीन में आपका रोजगार पंजीयन दिखाई देता है आप इसका प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें 
आवेदक ध्यान दें रोजगार पंजीयन पंजीयन, दिनांक से लेकर तीन साल के लिए बैध है इस लिए इसे सुरक्षित रखें और साथ में अपने USER NAME एवं PASSWORD को भी सुरक्षित रखें क्योंकि USER NAME एवं PASSWORD के माध्यम से जब चाहें आप अपने रोजगार पंजीयन को अपडेट कर सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें